बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से सरिता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि बैंक से लोन लेना लाभदायक है। बैंक से लोन लेने पर 1 % ब्याज ही लगता है जबकि साहूकार,समाज ,परिवार से लोन लेने पर 5% ब्याज भरना पड़ता है। इसलिए रोजगार करना हो,घर बनाना हो,गाडी लेनी हो आदि के लिए बैंक से ही लोन लेना चाहिए जिसमे हम किस्तों में पैसा चूका सकते है। बैंक से लोन लेने पर कागजात भी बनाये जाते है।