बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से मुन्नी कुमारी ने सरकारी लाभ के विषय पर बालमिन्त्री देवी से साक्षात्कार लिया। बालमिन्त्री देवी वृद्धा है उन्होंने बताया उन्हें सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। जब वह दूकान पर राशन लेने गयी तो उन्हें राशन भी नहीं दिया गया। संवादाता ने कहा वह बालमिन्त्री देवी की वृद्धा पेंशन बनवाने में मदद करेंगी