बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से कुमारी किरण सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके गाँव में कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही थी तब एक महिला भी वैक्सीन लगवाने आयी जो बीमार थी तो ए एन एम ने वैक्सीन लगाने से मन कर दिया। मगर महिला ने कहा उन्होंने 2 डोज़ लगवाई है और वह ठीक है तब उन्हें बूस्टर डोज़ लगायी गयी और उसके बाद भी वह बिलकुल स्वस्थ है
