बिहार राज्य के जिला नालंदा से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके घर के एक सदस्य को कोरोना हो गया था। आगे कह रही है कि वो उस समय अपना और उनका पूरा ध्यान रखती थी मरीज के सामने मास्क लगाकर जाती थी तथा अपने हांथों को साबुन से दिन में कई बार धोती थी। बेहतर ध्यान रखने के बाद कोरोना का मरीज ठिक्क हो गए थे