बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से कुमारी किरण सिन्हा मोबाइल वाणी के रही है कि मेरा ज़िंदगी मेरा अधिकार में सुना कि बिना तलाक के पति महिला को घर से बाहर नहीं निकाल सकता है। पति की संपत्ति पर पत्नी का भी पूरा अधिकार होता है तो बिना तलाक के महिला को घर से नहीं निकलना चाहिए। और तलाक के बाद भी बच्चो के भरण पोषण के लिए महिला अपने पति से पैसे मांग सकती है