बिहार राज्य के नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखंड से मुन्नी कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये गांव जाती हैं तो,खाना चूल्हे पर बनाती हैं,क्योंकि गैस बहुत महंगा हो गया है। घर पहुँचा के एग्यारह सौ पचास रुपया लेता है। गोइठा और लकड़ी पर बना खाना भी स्वादिष्ट होता है।
