बिहार राज्य के नालंदा जिला के करायपरसुराय परखनड के पंचायत मकरौता से कुमारी किरण सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन बहुत जरुरी है। कोरोना का पहला डोज दूसरा डोज लगाने के बाद कोरोना का तीसरा डोज बूस्टर डोज लगवाना चाहिए। इसके साथ ही साफ सफाई का खास ध्यान देना चाहिए घर से जब भी बाहर निकले मास्क का प्रयोग करना चाहिए हाटों को साबुन से हाथ धोना चाहिए और मास्क को भी धोना चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे। कोरोना का दोनों टीका लगाए 9 महीना हो जाये तो बूस्टर डोज लगवा लेना चाहिए
