बिहार राज्य के नालंदा जिले के करायरसुराय प्रखंड से सुखिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि महंगा गैस का उपयोग करना बहुत मुश्किल हो गया है। गरीब 1200 रुपया महीना गैस के लिए कहाँ से देगा। सरकार कहती है जलावन नहीं जलाना है,तो ऐसे में गरीब खायेगा कैसे?
