बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से कुमारी किरण सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हमे हमारे भविष्य के लिए निवेश करना जरुरी है। और सभी को निवेश करना जरुरी है। बुढ़ापे में भविष्य में जरुरत के समय यह काम आता है इसके लिए कम खर्च कर के बचत कर के निवेश करना चाहिए
