बिहार राज्य के जिला नालंदा के कराइपरसुराई से किरण मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि उन्होंने कोरोना का पहला दूसरा और तीसरा यानी की बुष्टर डोज भी ले लिया है। आगे कह रही है कि उनके बचे भी कोरोना का पहला व दूसरा टीका लगवा चुके है और समाये आने पर वो तीसरा टीका भी लगवाएंगे। लोगों को सुझाव देते हुवे कह रही है कि अगर देश से कोरोना को जड़ से ख़त्म करना है तो बुष्टर डोज लगवाना भी बहुत ज़रूरी हैं।