बिहार राज्य के जिला नालन्दा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है पति का मारपीट करना घरेलु हिंसा है किन्तु महिला पर होने वाली मानसिक यातना भी घरेलु हिंसा है जैसे ताने दे दे के महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। महिलाओ को यह समझना होगा न अत्याचार सहना है ना किसी पर अत्याचार करना है। अगर महिला ज्यादा तनाव महसूस करे तो महिला हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर के मदद ले सकती है।