बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड हिलसा से सुधा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है वह मेरा जीवन मेरा अधिकार कार्यक्रम सुनती है और यू पी आई का उपयोग करती है। सुधा देवी ने बताया छोटे मोबाइल से *99# दबाकर अपने खाते का बैलेंस देख सकते है। और स्मार्ट फ़ोन पर गूगल पे ,फ़ोन पे से बच्चो को पैसे भेजने के लिए का उपयोग करती है
