बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी ने बैंक खाता के विषय पर संजय कुमार से साक्षात्कार लिया। संजय कुमार ने बताया उन्होंने ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया है जिसमे उन्होंने फॉर्म भरा ,आधार कार्ड की कॉपी लगी ,और फोटो लगी। खट्टा खुलवाने के बाद संजय कुमार को A T M कार्ड दिया गया किन्तु उन्हें इसका उपयोग करना नहीं आता है उन्हें इससे उनका पैसा चोरी होने का डर है