बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से नीलम देवी ने बैंक खाता विषय पर श्रोता से साक्षात्कार लिया। श्रोता ने बताया उन्होंने जन धन खाता खुलवाया है क्यों की खाता नहीं होने से वह सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं ले पाती थी अब वह पैसा घर में ना रखकर खाते में रखती है जिससे पैसो की बचत भी होती है क्यों की घर में रखा पैसा जल्दी खर्च हो जाता है।