बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड चंडी से नीलम देवी ने खाता खुलवाना क्यों जरुरी है विषय पर अनन्या कुमारी से साक्षात्कार लिया। अनन्या कुमारी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उन्होंने अपना खाता खुलवाया है अब उनकी स्कूल ड्रेस,किताब,खाने ,छात्रवृति का पैसा उनके खाते में आता है। अब वो अपनी मर्जी से किताबे खरीदती है। खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड,और फोटो के दस्तावेज लगते है ।