बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से प्रतिभा कुमारी ने बैंक खाता पर मुस्कान कुमारी से साक्षात्कार लिया। मुस्कान कुमारी छात्रा है और वह आगे भी पढाई और नौकरी करना चाहती है। मुस्कान ने बताया उनका ग्रामीण बैंक में खाता है और उसमे सरकार छात्रवृति ,किताबे,स्कूल ड्रेस,साईकल के लिए पैसा डालती है।