बिहार राज्य के नालंदा जिले के फतेहपुर से कुमारी किरण सिन्हा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि ये आप का पैसा आप की ताकत कार्यक्रम सुनती हैं और महिलाओं को सुनाती हैं। कार्यक्रम सुन कर महिलाएँ जागरूक हुईं और चार महिलाओं ने अपना बैंक अकाउंट खुलवा लिया । एटीएम के लिए अभी आवेदन दिया हुआ है। जैसे ही इन महिलाओं को एटीएम मिल जायेगा किरण उसका इस्तेमाल करना सीखा देंगी। साथ ही किरण का कहना है कार्यक्रम से सीख मिलता है कि बचत करना बहुत जरुरी है। बचत कर के हम आगे बढ़ सकते हैं और दूसरों को भी आगे बढ़ा सकते हैं।