बिहार राज्य के नगरनौसा प्रखंड से संतो कुमार ने मोबाईल वाणी के मध्यम से बताया कि पानी को बचा कर रखना चाहिए। भविष्य में पानी नही मिलेगा। इंसान पानी बना नही सकता है ,परन्तु,बचा तो सकता है। श्रोताओं से इनका आग्रह है कि भविष्य के लिए पानी को अवश्य बचाएँ