बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी प्रखंड से नीलम ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पानी कम खर्च करना चाहिए।जिन दीदी का पंप टुटा है वो अपना पंप बनवा लें। नल में कैप लगा कर रखें,ताकि व्यर्थ पानी के बहाव को रोका जा सके। पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए तथा काम हो जाने पर नल को बंद कर देना चाहिए।पानी नही होगा तो बहुत दिक्कत होगा।