बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिल्सा प्रखंड से आवंती सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्य से किरण का साक्षात्कार लिया. इस दौरान किरण मे बताया कि पानी को बचाने की जरूरत है. नल जल योजना के तहत नलों को भी खाली समय में बंद कर देना चाहिए. पानी की बर्बादी को रोकना जरूरी है.