बिहार राज्य के नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड में बंटी सिन्हा ने सुनीता देवी से मोबाइल वाणी के माध्यम से साक्षात्कार लिया। सुनीता देवी ने बताया कि बचत के कई फायदे हैं। बचत होगी को बीमारी या फिर बुरे समय में काफी काम आएगा। सुनीता हर महीने में बचत कर लेती हैं और इसके काफी फायदा मिला है