नालंदा की रूबी देवी एक छोटी सी कपड़ा दुकान चलाती हैं. रूबी देवी ने ग्रामवाणी के माध्यम से बताया कि डिजिटल पेमेंट के काफी फादये हैं. फोनपे और गूगल पे के कारण उनकी ग्राहकी भी बढ़ी है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अच्छा है. रूबी देवी बताती हैं कि मेरा बच्चा इसमें मेरी मदद करता है. डिजिटल पेमेंट शुरू करने के बाद मेरी ग्राहकी भी बढ़ी है. साथ ही यह काफी आसान भी है.