बिहार राज्य के नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड से प्रतीक्षा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्य से बताया कि पानी के बाचव की जरूरत है. पानी को जरूरत के हिसाब से खर्च करना चाहिए. पानी की बर्बादी को रोकना चाहिए. नल जल योजना के तहत लोगों को पानी की बचत के लिए जागरुक करना चाहिए