बिहार राज्य के नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड से शोभा मोबाइल वाणी के माध्य से बताती हैं कि पानी की बचत करनी चाहिए। अगर पानी नहीं रहेगा तो जीवन संभव नहीं है. पहले के समय पानी की संरक्षण के जगह था. अब नहीं है. सरकारी योजना नल जल के तहत भी लोगों को पानी मिल रहा है.