बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड हिल्सा के पंचायत पूना से आशा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना है कि पानी बचा कर रखना चाहिए और कम खर्च करना चाहिए।अगर घर से पानी निकल कर बह रहा है तो नाली के बगल में गड्ढ़ा बनवा कर पानी को उसमे जाने दे जिससे प्राकृतिक रूप से पानी की कमी न हो।