मोबाइल वाणी की संवाददाता प्रतिभा कुमारी ने बल्धा पहुंचकर पूजा देवी का साक्षात्कार किया. पूजा देवी ने पति पत्नि के सुखी जीवन के मंत्र बताए. पूजा देवी बताती हैें कि घर के कामों में पति और पत्नी दोनों को बराबर का काम करना चाहिए. घर और बाहर का काम करने के लिए दोनों को जिम्मेदारी लेनी होगी. इससे पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ आत्मनिर्भर बनने के तरीके के बारे में सीखते हैं.