बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से शिवानी कुमारी ने कंचन देवी से ऋण कहा से लेना सुरक्षित होता है के विषय में साक्षात्कार लिया जिसमे कंचन देवी ने बताया की अन्य जगह से ऋण लेने पर ब्याज अत्यधिक चुकाना पड़ता है इसीलिए बैंक से लिया गया ऋण सुरक्षित होता है और बैंक में ब्याज भी कम देना होता है।