बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से बबीता कुमारी साथ में चंचल देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि कई परिस्थितियों में महिलाये तलाक ले सकती है। जैसे की अगर पति का दूसरी पत्नी से सम्बन्ध हो या ज्यादा समय तक पति के बाहर कमाने जाने पर और लम्बे समय तक घर न लौटने पर या घरेलु हिंसा करने पर महिलाये तलाक के लिए कोर्ट में जाकर याचिका दायर कर सकती है।