बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से दीपा ने हिन्दू विवाह के रीती रिवाज के विषय पर मंटू कुमार से साक्षात्कार लिया। मंटू कुमार ने बताया हिन्दू विवाह में सिंदूर दान का बहुत महत्व है और मंगलसूत्र पहनाया जाता है और 7 फेरो के साथ 7 वचन दिए जाते है। साथ ही पत्नी का आदर और सम्मान भी करना जरुरी है