बिहार राज्य के नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के दामोदरपुर बलहा पंचायत में प्रतिभा कुमारी ने अंजनी देवी से पैसों की बचत विषय पर साक्षात्कार लिया। अंजनी देवी ने बताया कि समूह में दीदियों से पांच रुपये जमा करवाती हैं।जब पांच सौ रुपये हो जाते हैं, उसके बाद समूह की कोषाधयक्ष ,अध्यक्ष और सचिव तीनों का बैंक में खाता खुलवाया जाता है। जरुरत पड़ने पर दीदी को लोन दिया जाता है एवं थोड़े-थोड़े किश्तों में लोन वापस भी लिया जाता है