बिहार राज्य के नालंदा जिले के चंडी पंचायत से नीलम देवी ने बताया कि जनम के साथ ही बच्चे का बैंक में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जनम के बाद बच्चे को मिलने वाली सहायता राशि इसी अकाउंट में डाला जाता है। सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति भी बच्चे के अकाउंट में दिया जाता है। पहले बच्चे के माता-पिता को इस प्रकार की राशि दी जाती थी,परन्तु वर्तमान में बच्चे के खाते में ही दिया जाता है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए उम्र निर्धारित नही है।