बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के बेलछी पंचायत से नीलम देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से चंचल देवी से बातचीत की, बातचीत के दौरान चंचल देवी ने बताया की उनके गाँव का मुखियाँ शिक्षित होना चाहिए और मुखियाँ जी चाहिए की वो समाज के लोगो का कल्यान कर सके उनके साथ हमेशा खड़े रह सके ऐसा मुखियाँ होना चाहिए। चंचल देवी जी का कहना है की गाँव की मुखियाँ एक महिला भी हो सकती है, ताकी महिलाए अपनी बात खुल कर उनसे बोल सके