बिहार राज्य के नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड से दीपा ने मुखिया कैसा होना चाहिए,इस विषय पर बेबी कुमारी से बातचीत की। बेबी ने बताया कि गाँव के मुखिया को अच्छा होना चाहिए तथा मुखिया को अमीर-गरीब के बीच किसी भी तरह का भेद -भाव नही करना चाहिए। जिन ग्रामीणों का राशन कार्ड नही बना है,उनका राशन कार्ड मुखिया को बनवाना चाहिए। गाँव का विकास के लिए सरकारी योजनाओ को पास करवाना चाहिए एवं सभी लोगों को साथ ले कर चलना चाहिए। बेबी का कहना है कि इनके गाँव का वर्तमान मुखिया काम नही करता है,परन्तु आने वाले चुनाव में ये उचित मुखिया का चुनाव करेंगी ।