बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के बेल्ची पंचायत से से नीलम देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सुलेखा  देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पंचायत का मुखिया एक ऐसा व्यक्ति हो ,जो गाँव में लोगों को एक सामान्य नजर से देखे और सभी लोगों के बारे में सोचकर गाँव का विकास करे। उसे मुखिया होने का घमंड नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि पंचायत की मुखिया एक  महिला को होना चाहिए ताकि  गाँव की महिलाएं अपनी बात आसानी से उनके समक्ष रख सके।