2030 तक होग एड्स का उन्मूलन इंडिंग दी एचआईवी एपिडेमिक रेसिलियंस एंड इंपैक्ट की थीम पर मनाया जा रहा है विश्व एड्स दिवस एचआईवी एक गंभीर बीमारी है एड्स जैसी खतरनाक और लाइलाज बीमारी के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य हर साल विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को पूरी दुनिया में मनाया जाता है इस वर्ष एंडिंग दी एचआईवी एपिडेमिक रेसिलियंस इन इंपैक्ट विश्व एड्स दिवस का थीम है बिहार शरीफ के सिविल सर्जन राम सिंह ने बताया कि वह हर चीज जो हमें और हमारे स्वास्थ्य को प्रभावित करती है उसके बारे में हमें चर्चा करनी चाहिए एड्स बीमारी भी हमें प्रभावित करती है इससे एक व्यक्ति का जीवन ही नहीं बल्कि उससे संबंधित अन्य लोगों का भी जीवन प्रभावित होता है राज्य में एड्स पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है लेकिन इसकी चर्चा लगातार होनी चाहिए यह एक लाइलाज बीमारी है जानकारी और शिक्षा ही इससे बचाव का सबसे सशक्त जरिया है उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती माता को नियम पूर्वक एड्स की जांच करानी चाहिए यह सुविधा प्रखंड किस से लेकर जिला अस्पतालों तक पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है बिहार राज्य सरकार ने 2030 तक बिहार राज्य को पूरी तरह से एड्स से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा गया है सरकार के द्वारा एचआईवी संक्रमण की जानकारी को सुरक्षित रखा जाता है युवाओं में यौन शिक्षा का अभाव एवं एचआईवी संक्रमण का सबसे बड़ा कारण है यह असुरक्षित यौन संबंध संक्रमित श्रींस या सुई का प्रयोग संक्रमित रक्त आदि के प्रयोग के कारण होता है एचआईवी संक्रमित माता से उनके संतान को भी एचआईवी संक्रमण होता है यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को पूरी तरह से समाप्त कर देता है जिससे पीड़ित अन्य घातक बीमारी जैसे टीवी कैंसर एवं संक्रामक बीमारियों से प्रभावित हो जाता है एड्स से बचाव के लिए जीवनसाथी के अलावा किसी से यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए यौनसंपर्क के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए नशीली दवाओं के लिए सुई के इस्तेमाल से दूर रहें एड्स पीड़ित महिलाएं गर्भधारण से पहले चिकित्सीय चला ले बिना जांच के या अनजान व्यक्ति से रक्त ना लें वहीं डिस्पोजेबल सिरिंज एवं सुई का प्रयोग करें दूसरे के प्रयोग में लाए गए ब्लेड आदि के इस्तेमाल में नहीं लाएं आपको यही बताते चलें कि एड्स से संबंधित सारी जानकारियां आप टोल फ्री हेल्पलाइन 1097 पर ले सकते हैं इसके साथ यदि एड्स की जांच जाए संबंधी इलाज सुविधा में भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं साथ ही हम साथी ऐप डाउनलोड कर ईट से संबंधित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है धन्यवाद मैं सुमित कुमार