माधोपुर बाजार की सुधा कुमारी ने बताया कि जब मैंने शुरु-शुरु अपना पार्लर का दुकान हो ना तभी लॉक डाउन लग गया तो हमें बहुत खराब लगा कि अब मेरा दुकान कैसे चलेगा और मैं अपनी रोजी-रोटी कैसे कर पाऊंगी तो उसके बाद कुछ समय मेरा लॉकडाउन में रहा और फिर जब अब फिर से लॉकडाउन खुला है तो अब मेरा दुकान चालू हो गया है तो मुझे अच्छा लग रहा है कि अब फिर से मैं अपने दुकान को अच्छे से चल आऊंगी और अपना सपना को साकार करूंगी