बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से विद्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, लॉक डाउन होने के वजह से बहुत परेशानी हो रही है। लॉक डाउन होने के वजह से बच्चो के पढ़ाई में परेशानी हो रही है। विद्या जी पहले फील्ड में घूम कर काम करती थी। लॉक डाउन होने के वजह से इनके पिता का रोजगार बंद हो गया है।