बिहार राज्य के नालन्दा जिला के हरनौत से संतोष कुमार मंडल ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि दरअसल, कुछ दिन पहले से 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने की अफवाह फैलने के बाद बिहार बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया था कि, फिलहाल रिजल्ट जारी की तारीख पर तय नहीं की गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की अटकलों पर ध्यान न दें। उन्‍होनें यह भी कहा, बिहार बोर्ड अब उम्मीदवारों के मार्क्‍स को फाइनलाइज़ कर रहा है। रिजल्‍ट जारी होने की डेट की घोषणा करने से पहले कुछ प्रक्रियाएं बाकी हैं। हम विसंगतियों से बचने के लिए, और त्रुटि मुक्त रिजल्‍ट प्रकाशित करने के लिए हर प्रक्रिया की जांच कर रहे हैं। बिहार बोर्ड अधिकारी ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए जानकारी दी है कि 10वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज 26 मई को दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाने की संभावना है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। दोबारा शुरू हुई मूल्यांकन प्रक्रिया की रिपोर्ट पिछले गुरुवार को बोर्ड को सौंप दी है। मूल्यांकन के बाद, अंकों के आधार पर टॉपर्स की सूची तैयार की गई और इसके बाद वीडियो और ऑडियो कॉल के जरिए टॉपर्स का इंटरव्यू लिया गया है। रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया अपने आखिरी चरण में है। रिजल्‍ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों, biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, bsebresult.online, bsebonline.org और biharboard.online पर चेक कर सकते हैं। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।