संतोष कुमार मंडल नालंदा से रिपोर्ट - एक जून से पटना जंक्शन से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा. पटना जंक्शन (Patna Junction) से 200 सामान्य ट्रेने चलाने की जानकारी दी गई है. टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से खरीदे जा सकते हैं. शुक्रवार का दिन टिकट खरीदने का पहला दिन रहा पटना जंक्शन पर टिकट खरीदने के लिए बहुत कम लोग नजर आए. वहीं लोगों को ये जानकारी नहीं थी कि टिकट ऑफलाइन भी मिलेंगे इसीलिए जादातर लोगों ने ऑनलाइन टिकट ही लिया. पटना जंक्शन पर रेलवे आरक्षण के चार कॉउंटर बनाए गए हैं. जहां इक्का-दुक्का लोग ही काउंटर से टिकट लेने पहुंचे. लोगों का मानना है कोरोना संकट के समय स्टेशन जाकर टिकट लेने से अच्छा है ऑनलाइन टिकट लेना. हालांकि आरक्षण काउंटर के पास खड़े सुरक्षाकर्मी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देते दिखे. काउंटर खुलने का समय तय रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर सुबह आठ बजे से लेकर दो बजे तक खुले रहेंगे. वहीं पास धारकों और VVIP के लिए टिकट लेने कि सुविधा रात आठ बजे तक है. रिजर्वेशन काउंटर से आप सात दिन तक का रिजर्वेशन ले सकते हैं. रेल यात्रियों के लिए नियम रेल यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश है. जहां मास्क और सेनिटाइटर अनिवार्य है वहीं थर्मल स्क्रनिंग के बाद ही ट्रेन में अंदर जाने दिया जाएगा. रेल यात्रा के रिजर्वेशन चार्ट अब ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले आएगा और ट्रेन खुलने के दो घंटे पहले दुसरा चार्ट जिसमें सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वाले होंगे. सिर्फ रिजर्वेशन वाले व्यक्ति ही स्टेशन के अंदर जा पाएंगे