बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी ब्लॉक के माधवपुर से रूपा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके घर में राशन कार्ड नहीं था। जिसके कारण लॉक डाउन में उनको काफी परेशानी हो रही थी। राशन कार्ड ना होने के कारण उनको राशन नहीं मिल रहा था। रूपा कुमारी ने सी एम भइया से बात की और उन्हें बताया कि उन्होंने मेरी आवाज मेरी पहचान में सुना था कि जिनका राशन कार्ड नहीं है उनका सर्वे किया जा रहा है जिससे उनको भी राशन कार्ड मिल सके । इसके बाद सी भइया की मदद से उन्होंने आधार कार्ड , अकाउंट नंबर और पुरे परिवार का फोटो देकर सर्वे का फॉर्म भरा। जिसके बाद उनका लिस्ट में नाम आ गया और राशन कार्ड भी बन कर आ गया। राशन कार्ड मिलने से रूपा कुमारी और उनका परिवार काफी खुश है।और उन्होंने मोबाईल वाणी को धन्यवाद भी दिया है क्यूँकि उनका राशन राशन कार्ड मेरी आवाज मेरी पहचान सुनने के कारण ही बना है .