बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से निर्मला मोबाइल वाणी की माध्यम से बताना चाहती है की, नीलम जी एक हाथ से दिव्यांग है। नीलम जी मोबाइल वाणी के साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में वालंटियर का काम कर रही है। नीलम जी एक अच्छी लेडी टेलर भी है, ये लोगो को खाली समय का सदुप्योग भी करना सीखा रही है। मोबाइल वाणी सुनने के लिए इन्होने ने लोगो को प्रेरित किया। इन दिनों निर्मला जी कोरोना महामारी से बचाओ के लिए मनरेगा पदाधिकारी के साथ मिल कर लोगो की हिफाजत करने के लिए मास्क सिलाई करने का काम कर रही है। उन मास्को का वितरण भी मनरेगा के स्टाफ के माध्यम से किया जा रहा है। इनके साथ जीविका दीदी भी ग्राम संगठन के माध्यम से इस नेक कार्य में अपना योगदान दे रही है। नीलम जी नाम मात्र मेहनताना ले कर स्वरोजगार में लगी हुई है। नीलम जी स्वनिर्मित कपड़े का मास्क बना कर लोगो में वितरण कर रही है। नीलम जी का मानना है की संकट के इस घडी में देश, समाज या लोगो की सुरक्षा के लिए अगर ये कुस्ज कर सके तो इनका सार्वजनिक जीवन सफल हो जाएगा। नीलम जी ने समूह से लोन लेकर स्वयं और अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर मास्क कर निर्माण कर रही है। निर्मला जी ने अब तक स्वयं निर्मित 440 मास्क इन्होने खुद बनाया है। इनको यह सामाजिक कार्य की प्रेरणा गाँव वालो से मिली। नीलम जी शारारिक रूप से दिव्यांग है आम लोगो की सोच है, लेकिन मेरी आवाज मेरी पहचान ने इन्हे सशक्त नारी बनाया और एक अलग पहचान बनाया। लोगो के लिए सामाजिक कार्य कर के नीलम जी बहुत खुश है।