बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के शेरपुर गाँव से पिंकी कुमारी मोबाइल वाणी की माध्यम से बताना चाहती है कि, इनको राशन नहीं मिल रहा है। इनके इलाके का डीलर राशन बहुत कम लोग को देकर राशन देना बंद कर देता है।