बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के शेरपुर गाँव के निवासी सरवन कुमार मोबाइल वाणी की माध्यम से बता रहे है कि, ये वर्तमान में दिल्ली राज्य फसे हुए है। सरवन कुमार जी ने दिनांक 12/04/2020 को मेरी आवाज मेरी पहचान पर रिकॉर्ड करवाया था की इनके पास राशन कार्ड नहीं है और ना ही इनको राशन मिलता है। इस बात को संतोष जी ने सुने और सरवन जी को जानकारी दी की आप आधार कार्ड, बैंक पासबुक नंबर सीएम दीदी को दे दीजिये तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा। इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान पर सुना की जो लोग अन्य राज्यों में फसे हुए है। उनके लिए बिहार सरकार ने 1000 रूपए का सहायता राशि देने को कहा है। तब इन्होने अपना अपना रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिये आपदा एप्प पर अपना आधार नंबर और बैंक का खता नंबर आपदा एप्प पर जब वेरीफाई करवाया तो इनको 1000 रूपए की सहायता राशि इनके बैंक खाते में आ गया। तो ये सभी लोग जो अन्य राज्यों में फसे हुए है उनको कहना चाहते है कि आप भी आपदा एप्प पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल पर अपना आधार नंबर और बैंक का खता नंबर दीजिये तो आपको भी इसका लाभ जरुरु मिलेगा। सहायता राशि पा कर सरवन कुमार जी बहुत खुश हैं।