बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के बेल्ची पंचायत के कुर्थिया गाँव से प्रियंका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, लॉक डाउन होने के वजह से इनका रोजी रोजगार भी बंद हो गया है। जिसके वजह से बीमारी के इलाज के लिए भी पैसा नहीं है। इनकी ये समस्या के बारे में गाँव के मुखियाँ ने सुना तो वार्ड सदस्या से को बोल के इनलोगो का नाम, पता, आधार नंबर, सब ले कर गए है लेकिन अभी तक इनको राशन नहीं मिला है