बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से संतोष कुमार मंडल ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि बिहार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से लॉकडाउन की स्थिति में आर्थिक मदद पहुंचायी जायेगी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अब तक राज्य में चिह्नित इन परिवारों के रोजगार एवं आजीविका संवर्धन के लिए प्रारंभिक पंजीकरण की आवश्यकता को देखते हुए सहायता कोष के तहत 39 हजार 240 परिवारों को राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। वे अपना व्यवसाय आरंभ कर आजीविका चला रहे हैं। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करें ऑडियो पर