बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से रुनी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, लॉक डाउन होने के वजह से काम बंद हो गया है। रुनी देवी रोज कमाने खाने वाले लोगो में से है , लॉक डाउन होने के वजह से यह अपने घर में बैठी हुई है। इनके पास पैसे नहीं है, राशन कार्ड भी इनके पास नहीं है। तो यह चाहती है की इनके समस्या का समाधान किया जाए।