बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से राम कुमार सिंह मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से कहते है कि वे हरनौत में चाय बेचते थे। वे खगड़िया के निवासी है लॉकडाउन हो जाने के कारण वे हरनौत के पटेल नगर में फस गए है। इनके पास पैसा और खाना नहीं है। भूखे रहने को मजबूर है