बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से गौत देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, जब ये राशन लेने गयी थी 31/03/2020 तो इन्हे राशन नहीं मिला, जबकि सरकार ने ये कहा है की लॉक डाउन की स्थिति में भी गरीब लोगो को राशन मिलता रहेगा। लेकिन डीलर गरीब लोगो को राशन है बात रहा है।