बिहार राज्य के नालन्दा जिला के हरनौत प्रखंड के नेहुँसा पंचायत से प्रमिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, सरकार के तरफ से आदेश है की, गरीब को गैस मुफ्त में मिलेगा लेकिन इनका कहना है की, अभी तक इनको ऐसे सुविधा नहीं मिली है। जो लोग दूसरे राज्यों से आ रहे है ये उन लोगो को समझा रही है की, घरो से ना निकले 14 दिन तक घरो में ही रहे और 14 दिन के बाद अगर उनके स्वास्थ ठीक रहता है तभी वह घर से बहार निकले अन्यथा स्वस्थ केंद्र जा के अपनी जाँच करवाए।