बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के नेहुँसा पंचायत से महेश कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से हुई है। इसके प्रकोप में बहुत सारे देश आ चुके है, जिसमे भारत का भी नाम शामिल है। अगर हमे इसके प्रकोप को कम करना है तो हमें सामिजिक दूरिया बन के रखनी होगी।